चकिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की युवती द्वारा अपने नाबालिक प्रेमी पर बलात्कार और उसके परिजनऔर रिश्तेदार पर हत्या करने का प्रयास और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है युवती द्वारा की गई। शिकायत को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने बीते 6 दिसंबर की रात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
शनिवार की सायं एडिशनल एसपी अनिल कुमार,सीओ राजीव सिसोदिया और थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने पीड़ित युवती और उसके परिजनों से उसके गांव पहुंचकर पूछताछ की।
शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का उसी के गांव के 17 वर्षीय नाबालिक किशोर से पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर किशोर द्वारा उसके साथ लगातार 4 साल तक संबंध बनाया गया और शादी करने से इनकार कर दिया गया। आरोप लगाया कि इसी बीच 13 नवंबर को मिथिलेश के बुलाने पर घर से कुछ दूर पहुंचने पर मिथिलेश और उसके परिजनों द्वारा मुझे जान से मारने की कोशिश की गई इसके बाबत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी । उक्त मामले में थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर आरोपी किशोर भाई अखिलेश, पिता बबलू, माता शकुंतला, बहन संध्या, मीनू और एक रिश्तेदार महेंद्र यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (1), 191 (2), 89, 109, 352,351(2) और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।