चंदौली। मुख्यालय स्थित 132 के0वी0 उपकेन्द्र पर सुदृढ़ विद्युत व्यवस्था के लिए अतिरिक्त बे स्थापना के लिए लाइन जोडने का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य बिजली कर्मचारियों द्वारा सोमवार व मंगलवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक किया जायेगा। जिससे क्षेत्र के बबुरी, सकलडीहा, बनौली, डिग्री कालेज, चंदौली रूरल, सैयदराजा, बगही, बगही उपकेन्द्र, बेलारीडीह, बेलारीडीह ग्रामीण, क्षेत्र नेवाजगंज, पम्प कैनाल नेवाजगंज पम्प कैनाल, चंदौली हेड क्वाटर, चंदौली टाउन, जिला अस्पताल, कचहरी, डीएम कार्यालय, एवं आवास, कोतवाली का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस जानकारी उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने दी