चंदौली। जिले में परिवहन विभाग की ओर से स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान चलाकर जांच पड़ाताल की जाएगी। इस दौरान मानक के विपरीत, बिना फिटनेस, चालक के चरित्र एवं डीएल सत्यापन अथवा स्कूल के नाम से बिना पंजीकृत एवं अनुबंधित स्कूली वाहनों का संचालन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि शासन और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आगामी 12 दिसंबर से स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलेगा। यह अभियान 26 दिसम्बर तक चलाया जाएगा। कहा कि जिला मुख्यालय से दूर-दराज के विद्यालयों में मारूति वैन, मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा में स्कूली बच्चों को विद्यालय एवं अभिभावकों की सहमति से बैठाकर स्कूल भेजा जा रहा है। यह नियम के विरूद्ध है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उपरोक्त तिथियों में स्कूली वाहनों के विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसमें अवैध संचालित स्कूल वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि स्कूली वाहन के प्रपत्र फिटनेस,बीमा,परमिट, प्रदूषण आदि वैध नहीं है। तो संबंधित विद्यालय प्रबंधन तत्काल वाहन के प्रपत्रों को समय से नवीनीकृत करा लें। यदि वाहन स्वामी एवं विद्यालय प्रबंधक अपनी वाहन के प्रपत्रों को वैध अथवा नवीनीकृत नहीं कराते हैं तो वाहन के विरूद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु के कोहरे के दृष्टिगत प्राय: सड़क दुर्घटनाओं के घटित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस ऋतु में सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण अक्सर तेज गति भी दुर्घटना का कारण बन जाती है। इसलिए विद्यालय प्रबंधन चालकों को कोहरे की स्थिति में धीमी गति से वाहन चलाने एवं फॉग लाईट का प्रयोग करने के लिए भी निर्देशित करें। किसी भी दुर्घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा।