डीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी मोड़ के पास सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब तेज रफ़तार बोलेरो की चपेट में आने से साइक सवार युवक युवक की मौत। इस दौरान वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव व वाहन को कब्जे में कोतवाली ले आई।
कोतवाली क्षेत्र के हनुमान पुर निवासी मुन्ना पटेल जीटी रोड किनारे शनि मंदिर के समीप पान की दुकान है। उनको तीन पुत्रों और दो पुत्रियों है।जिसमें अठारह वर्षीय आर्यन दूसरे नंबर पर था। सोमवार को दिन में लगभग दो बजे साइकिल से कहीं जा रहा था। जैसे ही वही जीटी रोड पर कैलाशपुरी मोड़ के पास पहुंचा। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने उसे धक्का मार दियाा। जिससे वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा।इस दौरान बोलेरो का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। घटना के चालक बोलेरो को लेकर भागने लगा लेकिन आसपास के लोगों ने उसका पीछा कर लिया। जीटी रोड पर जाम लगा होने के कारण वह कुछ ही दूरी पर जीटी रोड पर अपने वाहन को खड़ा कर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके मौजूद लोग उसे 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।इस बाबत कोतवाली निरीक्षक एसपी मिश्रा ने बताया कि परिजनों के तरफ तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कराया गया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।