चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के प्रभु नारायणपुर गांव के समीप रविवार की देर रात एक धान लदी ट्रैक्टर 40 फिट गहरी खाई में गिर गई। घटना में चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर कड़ी मस्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते हैं कि बबुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी धनेजा गांव निवासी अखिलेश उर्फ गोरख 30 वर्ष खेत से ट्रैक्टर पर धान लादकर प्रेमापुर जा रहा था। जैसे ही चालक खेत से कुछ दूर प्रभुनारायण पुर गांव के समीप पहुचा की अचानक उसकी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गई। जिसमें चालक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने खाई में गिरा ट्रैक्टर देख तत्काक इसकी जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर ट्रैक्टर चालक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत चौकी इंचार्ज भभौरा एसआई अभिनव गुप्ता ने बताया कि घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।