नियामताबाद। एडीएम के निर्देश पर शुक्रवार को विभागीय कार्य में लापरवाही पर एसडीएम ने तीन लेखपालों को निलंबित कर कर दिया। उक्त कार्यवाई के पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
दरसअल पीडीडीयू नगर तहसील में कार्यरत लेखपाल सुजीत यादव, पंकज सिंह व आनंद शुक्ला द्वारा सड़क चौड़ीकरण के मामले में लगातार लापरवाही और विभागीय कार्यों में निष्क्रिय रहने की शिकायत मिल रही थी। इसकी शिकायत जब एडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह तक पहुंची तो उन्होंने उक्त शिकायत पर तत्काल एसडीएम को निर्देशित किया। जिसमें एसडीएम आलोक कुमार ने तीनों लेखपालों को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी। लेखपालों के निलंबित होने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि कार्यों के प्रति लापरवाही और विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।