बच्चे,अच्छे विद्यार्थी के साथ ही बने अच्छे खिलाड़ीः कृष्ण गोपाल
चंदौली। क्षेत्र के हथियानी स्थित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान पहले दिन विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, बैडमिंटन, चेस, कैरम के अलावा 50, 100, 200 व मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी व विशिष्ट तिथि ग्राम प्रधान राजेश यादव ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि बीईओ कृष्ण गोपाल तिवारी ने कहा कि खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए अच्छे विद्यार्थी के साथ ही अच्छे खिलाड़ी बनें। भारत सरकार पीएमश्री चयनित विद्यालयों में विभिन्न आयोजनों के जरिए बच्चों के चहुमुखी विकास के लिए प्रयासरत है। बच्चों का आह्वान किया कि शिक्षा हासिल कर अच्छे इंसान व देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करें। इसी कड़ी में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापक कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसे लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों यह उत्साह कायम रहे हम सभी मिलकर आगे भी ऐसा प्रयास जारी रखेंगे। बताया कि शनिवार को दूसरे दिन विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना है, जिससे स्कूल बच्चों द्वारा प्रतिभाग करके अपनी प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएगा। इसके साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त बच्चों में मेडल व प्रशस्ति का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सउद अहमद, रवि मिश्रा, अनुज मिश्रा, अजीत कुमार, रामाज्ञा तिवारी, विजय कुमार, दीपा मौर्या, निधि नामदेव, ममता यादव, सरिता यादव, नीलम देवी आदि उपस्थित रहीं। संचालन अजीत कुमार ने किया।