चंदौली। सदर ब्लाक क्षेत्र के हथियानी पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को प्रथम वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने नाटक मंचन व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ खेल व नृत्य की भी प्रतिभा छिपी होती है। इन प्रतिभाओं को उकेरना हमारे शिक्षकों का कार्य एवं दायित्व होता है। वार्षिकोत्सव के माध्यम से हमारे बच्चे क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। प्रतिभागी जिला के साथ-साथ राज्य में प्रथम स्थान लाकर जिले को गौरवान्वित करें।
कहा कि विद्यालय के अध्यापकों ने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को बेहतर ढग से निखारा है। जिसका परिणाम बच्चों ने मंच के माध्यम से दिखाया है। अंत मे उन्होंने ने अच्छे प्रदर्शन करने वालो बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।। इस दौरान आनंद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कुँवर बीरेंद्र प्रताप सिंह, अजित, सऊद, रविन्द्र मिश्र, अनुज मिश्र, प्रितेश, अजय सिंह, मनोज शर्मा, राजेश यादव, रामाज्ञा तिवारी, हिसामुद्दीन, विजय, निधि,दीपा मौर्या, नीलम,ममता यादव, सरिता, आदि मौजूद रहे, संचालन रविन्द्र चंद्र मिश्र व अजित सिंह ने किया।