चंदौली। सैयदराजा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव लिए सोमवार को चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज से पोलिंग पार्टी रवाना होगी। इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी पोलिंग पार्टियों को स्ट्रांग रूम में रखे गए मतपेटिकाओं और मतदान सामाग्री आदि मुहैया कराया जाएगा।
जिले के सैयदराजा नगर पंचायत में महिला पिछड़ी सीट पर अध्यक्ष पद के लिए 17 दिसंबर को उपचुनाव होना है। इसमें कुल आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतर गई हैं। इसमें भाजपा प्रत्याशी आभा जायसवाल, कांग्रेस उम्मीदवार शहनाज बेगम के अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून, सबीना बेगम, श्वेता गुप्ता, उम्मे हबीबा, विजया लक्ष्मी एवं शहनाज ने दावेदारी की है। निर्दलीय उम्मीदवार इशरत खातून को समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। इन प्रत्याशियों के भाग्य को मतपेटिकाओं में बंद करने के लिए कुल 13 वार्डों के 16068 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसके लिए कुल 18 बूथ बनाए गए हैं।
![](https://youngwriter.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241215-WA0003-1024x576.jpg)
चुनाव में कुल 88 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। इसमें 10 फीसद रिजर्व हैं। प्रत्येक बूथ पर चार मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इसमें पीठासीन अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अधिकारी चुनाव कराएंगे। चंदौली पालीटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से 16 दिसंबर सोमवार की सुबह 10 बजे से 22 पोलिंग पार्टियों में शामिल मतदान कार्मिक मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंच स्थानीय शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए तीन काउंटर लगाए जाएंगे। वहीं आरओ और एआरओ की उपस्थिति में मतपेटिकाओं व चुनाव सामाग्री दी जाएगी। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए 10 मिनी बस लगाया गया है। वहीं रवानगी स्थल पर बैरिकेडिंग सहित अन्य इंतजाम किए गए हैं।