चंदौली। बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत नगर सहित क्षेत्र में कैंप लगाकर बड़े बकायदारों से 2 लाख की वसूली की वही पैसा नही जमा करने पर 70 कनेक्शन काट दिए। साथ ही अधिकारियों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया। लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन भी कराया।
उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग योजना का लाभ देने के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं को जागरूक करने में जुटा है। उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया है। इसके साथ ही बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने पर 70 कनेक्शन काट दिए गए हैं। मीटर खराबी की शिकायतों पर विभाग को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे बकाएदार छूट का लाभ अधिक से अधिक लेकर बकाए की अदायगी करें। साथ ही बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने पर बकाएदारों को आरसी भेज कर अथवा एफआइआर दर्ज कराकर बिजली काट दी जाएगी। इस दौरान अवर अभियंता सुनील कुमार, राजकुमार, अमित शेखर, अभिषेक सिंह, दीपक दास मौजूद रहें।