-8.5 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

चकिया कोतवाली की बड़ी कामयाबी, 50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद कोतवाली ने पहली बार पकड़ी इतनी बड़ी खेप

- Advertisement -

चकिया- कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस/ स्वाट टीम की मदद से शनिवार की रात्रि मे चकिया अहरौरा मार्ग पर स्थित शिकारगंज कस्बे में स्थित महाराजा काशी नरेश के पोखरे के पास से अवैध रूप से कंटेनर ट्रक में भरकर बिहार भेजी जा रही अनुमानित लागत लगभग 50 लाख रुपए की ₹620 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया कोतवाली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी है कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम एक्ट में कंटेनर के चालक और उसके मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब को सील कर दिया रविवार की सायं शिकारगंज पुलिस चौकी पर सीओ राजवीर कुमार सिसोदिया ने मामले का खुलासा किया।
सीओ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंजाब से कंटेनर में शराब की बड़ी खेप भरकर अहरौरा के रास्ते बिहार भेजी जा रही है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम की मदद लेकर बीती रात मिर्जापुर बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बीते शनिवार की रात 8:30 बजे के आसपास शिकारगंज पोखरे के पास हरियाणा नंबर की कंटेनर को रोककर पूछताछ की गई तो गाड़ी में बैठे चालक ने मुर्गी का दाना बताते हुए उससे जुड़े दस्तावेज दिखाए। शक के आधार पर कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। कंटेनर की जांच पड़ताल के दौरान उसमें मौजूद 620 पेटी अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपए थी उसे बरामद किया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर ड्राइवर मोहन श्याम निवासी भरनाकला छटा थाना बरसाना जिला मथुरा ने बताया कि बिहार में शराबबंदी में शराब की कीमत अच्छी मिल जाती है। बताया वह और उसके मालिक कालरवास नैचना रेवारी हरियाणा निवासी रविंदर सिंह मुर्गी दाना की बिल्टी बनाकर कंटेनर में अंग्रेजी शराब की सप्लाई बिहार देते थे। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि पकड़ी गई शराब और कंटेनर को सील करने के साथ ही कंटेनर के चालक और उसके मालिक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों से बारकोड और मूल्य को खूरच दिया गया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से स्वाट टीम प्रभारी आशीष मिश्रा, एस आई गिरीश चंद्र राय, यज्ञ नारायण यादव, कांस्टेबल दीपचंद गिरी, जल भारत यादव, रामतीर्थ, अनुज यादव, प्रदीप सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights