चंदौली। थाना नौगढ पुलिस ने मझगायी मोड़ पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बसौली नगर से एक स्कार्पियो में 54 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले का खुलासा सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने थाने में किया।
उन्होंने बताया कि नौगढ़ पुलिस संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग कर रही थी। तभी थाना नौगढ़ की तरफ से एक चार पहिया वाहन रोशनी में आता हुआ दिखायी दिया। जिसे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया। तो उक्त वाहन पुलिस टीम से कुछ दूर पहले ही गाडी रोककर तुरंत यू टर्न लेकर नौगढ़ की तरफ भागने लगा सन्देह होने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल अपनी गाडी से उक्त वाहन का पीछा किया गया। पुलिस वालो द्वारा पीछा करने पर अपनी वाहन हड़बड़ी में बसौली नहर से पहले मोड़ पर रोड के नीचे उतर गए। और बैक करके चढ़ाने का प्रयास किया तब तक मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेरबन्दी कर दो तस्करों को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से तीन बोर में 54.580 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह,उ0नि0 अमित सिंह, अमित कुमार यादव, संदीप यादव,मो0 गुफरान सतीश यादव मौजूद रहे।