-5.1 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Chandauli:स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक,परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र को कोषागार के डबल लॉक में रखने का दिया निर्देश

- Advertisement -

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं समन्वयी पर्यवेक्षक की अध्यक्षता में सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा 22 दिसम्बर को सत्रों में आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के सकुशल संपन्न कराने कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई

बैठक के दौरान बताया कि सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के परीक्षा आयोजन की तिथि 22 दिसम्बर,2024 आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय 02, अशासकीय सहायता प्राप्त मध्यमिक विद्यालय 07 है । जनपद में कुल 09 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। परीक्षा संचालन की समय प्रथम पाली सुबह 09:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक द्वितीय पाली-अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के परीक्षा के लिए जनपद में कुल 3840 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री को कोषागार हॉल/स्ट्रांग के डबल लॉक में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र को कोषागार के डबल लॉक में रखे जाने एवं निकासी के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। परीक्षा शुचितापूर्ण एवं नकल विहीन रूप से सम्पादित कराये जाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सह केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी जा चुकी है। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रश्न पत्रों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक/स्टेटिक मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जनपद में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की तैनाती के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक/सहयोगी कक्ष निरीक्षकों अन्य विद्यालयों से एवं 01 परीक्षा सहायक की तैनाती आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 50 प्रतिशत अन्तरीक्षकों की ड्यूटी अन्य विद्यालय (परिषदीय विद्यालय) से लगायी जा चुकी है। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights