शहाबगंज। क्षेत्र के डुमरी गाँव में बुधवार को अपने ननिहाल पहुँचे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने प्रथम पाण्डेय का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर सम्मान किया।इस दौरान ग्रामीणों में खुशी का माहौल था। प्रथम पांडेय ने बीते शनिवार को देहरादून सैन्य अकादमी में आयोजित गरिमामयी पासिंग आउट परेड समारोह में लेफ्टिनेंट के रूप देश सेवा का संकल्प लिया।प्रथम पांडेय को लेफ्टिनेंट जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी मिलने से ननिहाल के लोग काफी खुश दिखे।गाँव की लालसा दुबे पत्नी अरुणेंद्र दुबे बताती हैं कि उनका नाती प्रथम पाण्डेय पढ़ने में शुरू से हो तेज व परिश्रमी था। माता प्रियंका पांडेय पिता सुभाष चन्द्र पांडेय का सपना था कि उसका बेटा सेना में उच्च पद पर पहुंचकर देश की सेवा करे।प्रथम पाण्डेय ने हाई स्कूल सेंट मेरी स्कूल मिर्जापुर से प्रथम श्रेणी में 2018 पास किया इसके बाद इंटर विन्ध्वासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज मिर्जापुर से 2020 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया।2020 में ही प्रथम पाण्डेय ने जेई मेंस में 90 प्रतिशत अंको के साथ क्वालीफाई किया।
इसके बाद उसने सेना से टेली कम्युनिकेशन से बीटेक की पढ़ाई पूरी की।प्रथम ने देहरादून में आयोजित एक शपथ समारोह के दौरान वर्दी पर स्टार लगाकर भारत माता की सेवा का संकल्प लिया।प्रथम पाण्डेय की इकलौती बहन प्राप्ति पाण्डेय देहरादून में ही एमबीबीएस कर रही हैं।स्वागत समारोह के दौरान समाजसेवी प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि प्रथम पाण्डेय के लेफ्टिनेंट बनने से गाँव के युवाओं का उत्साह बढ़ेगा।उन्होंने गांव के युवाओं से कठिन परिश्रम करने की अपील किया।शिक्षक नेता केशरीनंदन जायसवाल ने कहा कि सेना में प्रथम पाण्डेय का लेफ्टिनेंट बनना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है इससे क्षेत्र का मान बढ़ेगा। प्रथम पाण्डेय मूल रूप से मिर्जापुर के बेलखरिया के निवासी हैं।इस दौरान मुख्य रूप प्रमोद पाण्डेय,अवधेश पाण्डेय,अशोक पाण्डेय,महात्मा तिवारी गुड्डू पाण्डेय,गजाननंद पाण्डेय,छागूर यादव, दीपू गुलाब,रोली पांडेय,
मेवा लाल,अभिमन्यु अनिल,नित्यानंद पाण्डेय,बृजेश पाण्डेय आशुतोष आदि उपस्थित थे।