चंदौली। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने अथवा उनको जागरूक करने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिसको उपखंड अधिकारियों व अवर अभियंताओं द्वारा सफल बनाया जाएगा।
19 दिसंबर को बिजली अधिकारियों द्वारा मसौनी, नई कोट महदीउल, कोडरिया, बर्थरा कलॉ, बिलारीडीह, हटिया, भीषमपुर, कालिकाधाम कालोनी, अमदहा, तेजोपुर, परासी कलां, राम माडो, खलीची, में कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसको उपखंड अधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव अमर सिंह पटेल संतोष कुमार मिथलेश कुमार बिन्द द्वारा सफल बनाया जाएगा। वही अवर अभियंता सुनील कुमार पासवान
अभिषेक सिंह दीपक दास अमीत शेखर राज कुमार मोहम्मद शाहीद प्रदीप कुमार यादव जयप्रकाश मनोज कुमार विश्वकर्मा रवि शंकर प्रजापति उपेन्द्र कुमार मेराज खान संजीव कुमार विनोद कुमार उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ उनको एक मुश्त समाधान योजना लाभ लेने के लिए जागरूक करेंगे। इस बाबत अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार यादव ने बताया कि कैंप से माध्यम से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा जिससे बकाएदार छूट का लाभ अधिक से अधिक लेकर बकाए की अदायगी कर सकें। इसके बाद भी बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नही करते हैं तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।