चंदौली। नगर पंचायत अध्यक्ष (सैयदराजा) के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने पॉलिटेक्निक मतगणना स्थल व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही निर्वाचन के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में सिर्फ ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी,उम्मीदवारों तथा उनके द्वारा नामित एजेंट ही रहेंगे। एक भी अनधिकृत व्यक्ति परिसर में घुसने ना पाए अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया जाय तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना परिसर में किसी भी उम्मीदवार या नामित एजेंट के द्वारा खाने या पीने का सामान साथ लेकर जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष (सैयदराजा) के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए कुल 24 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 6 टेबलो पर तीन चक्र में मतगणना की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतगणना स्थल के अन्दर और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान रिटर्निग ऑफिसर विराग पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धी अधिकारी शामिल रहे।