-8.1 C
New York
Sunday, December 22, 2024

Buy now

Chandauli:पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार,आशनाई से जुड़ा मामला

- Advertisement -


चंदौली। बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान 48 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर हत्या के आरोपी को सुरतापुर काली मंदिर के पास से धर दबोच जिसके पास से एक चाकू खून से सने कपड़े व शराब को बोलते बरामद की गई। उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया।
उन्होंने ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र में मुन्ना यादव की आरोपी राकेश सिंह यादव द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस व स्वाट टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुरतापुर काली मंदिर के पास मौजूद हैं और कही भागने के फिराक में है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर आरोपी राकेश सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने बताया मुन्ना यादव को मैनै करीब एक-डेढ़ माह पहले आधी रात को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था। उसके बाद मैने अपनी पत्नी व मुन्ना यादव को कई बार समझाया था। लेकिन बाद में किसी न किसी बहानें मुन्ना यादव और मेरी पत्नी के बीच सम्बन्ध बनाने की जानकारी मुझे मिलती रही थी। इस बीच कुछ दिन पूर्व मुन्ना यादव की पत्नी पूजा को चहनियाँ के एक अस्पताल में लड़की पैदा हुई है। मैनें मुन्ना को हमेशा के लिए हटाने की ठान ली थी। यह सही अवसर जानकर मैनें मुन्ना से मिलकर बातचीत कर उसे पिता बनने की बधाई देते हुए सारे मामले खत्म करने की बात कही और बेटी के जन्म पर खानें पीनें की पार्टी करने एव रुपया 6000 देने के बहानें मुन्ना यादव को अपनी दुकान पर बुलाया। उसके आनें के पहले ही शाम को मैनें अलीनगर तिराहा सकलडीहा से एक तेज धार वाली सफेद रंग की चाकू खरीदकर अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में रख लिया।
शाम करीब 06.00 बजे मुन्ना यादव के मेरी दुकान पर आनें पर मैनें लगभग 06.30 बजे तक अपनी कपड़ों की दुकान बन्द करके मुन्ना और मैं अपनी अपनी मोटर साइकिल से पपौरा होते हुए अमिलाई माइनर नहर से मुड़ कर महगाँव शराब ठेका पर गये। जहाँ हम दोनों नें अग्रेजी शराब व गिलास आदि लेकर बंशीपुर नहर पुलिया पर चले गए। मुन्ना यादव के पैग में ज्यादा शराब एवं अपने पैग में नाम मात्र का शराब डालकर पीता पिलाता रहा और मोटर साइकिल की डिग्गी से पूर्व से रखा हुआ धारदार नया चाकू निकालकर अत्यधिक नशे में मदमस्त मुन्ना के पेट में कई बार चाकू घोपा और गले को कई बार काटा ज्यादा जोर लगानें से मेरा चाकू की मुठिया टूट गई। जब मैनें यह विश्वास कर लिया कि अब मुन्ना यादव मर ही जाएगा तब टूटी चाकू वहीं मौके पर ही छोड़कर अपनी मोटर साइकिल जो मेरे पास है UP67AH4192 स्प्लेण्डर से वहाँ से अपने घर चला गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights