चंदौली। राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व में
आरक्षण की मांग की किन्नर समाज ने दिल्ली जंतर मंतर पर केंद्र सरकार व विपक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। चेताया कि जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नही किया गया तो किन्नर समाज बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान सलमा किन्नर ने कहा कि 70 सालों में किन्नरों को आरक्षण नहीं दिया गया। जिससे किन्नर समाज को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया। कि किन्नरों समाज को शिक्षा स्वास्थ व चुनाव में पांच प्रतिशत का हक़ दिया जाए। अगर सरकार हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं करती हैं तो किन्नर समाज द्वारा देश व्यापी आंदोलन करेगी। इस दौरान कमलेश किन्नर, वेरोनिका किन्नर,अनुज पांडे, सृष्टि किन्नर, वैशाली आदि मौजूद रहें।