चंदौली। मुख्यालय स्थित पीएम श्री कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी ने व विशिष्ट अतिथि आनन्द सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने नाटक मंचन व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ खेल व नृत्य की भी प्रतिभा भी छिपी होती है।
इन प्रतिभाओं को उभारना शिक्षकों का दायित्व होता है। शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने स्कूल के बच्चों की प्रतिभा को बेहतर ढग से निखारा है। जिसका परिणाम बच्चों ने मंच के माध्यम से दिखाया है। विद्यालय में वार्षिकोत्सव बच्चों ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया है। जो सराहनीय है। अंत मे उन्होंने ने अच्छे प्रदर्शन करने वालो बच्चों का उत्साह वर्धन किया।। इस दौरान प्रधानाध्यापक विजय शंकर, सभासद रौशन यादव टिल्लू, माया कुशवाहा,आदि मौजूद रहें।