चंदौली। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए शनिवार को एसपी ने 6 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया साथ ही सभी उपनिरीक्षकों को अपने- अपने कार्य क्षेत्र में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान नवही चौकी प्रभारी सूरज सिंह को इलिया कस्बा चौकी प्रभारी बनाया गया। वही सदर कोतवाली ने तैनात अमित कुमार मिश्रा को मोहर गंज चौकी प्रभारी बनाया गया। अलीनगर जफर पुरवा चौकी तैनात मनीष कुमार को नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमहदा चौकी प्रभारी बनाया गया। थाना चकिया पर तैनात गिरीश चंद्र राय को जफर पुरवा चौकी प्रभारी बनाया गया। मोहर गंज चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप को चकिया थाने में तैनात किया गया। पुलिस लाइन में तैनात संतोष तिवारी को चौकी प्रभारी नवही बनाया गया।