चंदौली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा रविवार को जिले में नकलविहीन सकुशल सम्पन्न करायी गई। इस दौरान पंजीकृत 3840 के सापेक्ष प्रथम पाली में 1617 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं द्वितीय पाली में 1611 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। सभी केंद्रों पर शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी गई। वहीं सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट निगाह बनाए रहे।
जिले में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण कराने के लिए कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक हुई। इस दौरान पंजीकृत 3840 के सापेक्ष प्रथम पाली में 1617 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
वहीं 2223 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जबकि द्वितीय पाली में 1611 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया और 2229 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे पुलिस कर्मियों और केन्द्रों पर ड्यूटरत कर्मियों ने बकाएदे परीक्षार्थियों के मूल पहचान प्रमाण पत्र और प्रवेश पत्रों का मिलान किया। इसके बाद ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया गया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगा रहा। उच्चाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का चक्रमण भी किया।