चंदौली। एकमुश्त समाधान योजना के लिए मंगलवार को बिजली अधिकारियों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाया जाएगा। जहाँ अधिकारियों बिजली उपभोक्ताओं को जागरूक करने के साथ ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराएंगे इस दौरान बिजली अधिकारियों द्वारा मंगलवार को हथियानी पिपरपतीया पचफेडवा नई कोट बसीला कटसिल सरने परनपुरकला अलीपुर भगड़ा अमरा उत्तरी मझगाई दुधारी अतायस्तगंज इमिलियां गांव में कैंप आयोजित कर बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता अरबिंद कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना लागू की गई है। बिजली बकाएदार उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं। इसमें उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी। उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कहा कि योजना का लाभ देने के लिए बकाएदार उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन भी करने साथ ही बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने कनेक्शन काट दिया जा रहा हैं। बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने के लिए उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल, संतोष कुमार, मिथलेश कुमार बिन्द, अवर अभियंता सुनील कुमार पासवान, अभिषेक सिंह, दीपक दास, अमीत शेखर, राज कुमार, मोहम्मद शाहीद, प्रदीप कुमार यादव, जयप्रकाश, मनोज कुमार विश्वकर्मा, रवि शंकर प्रजापति, उपेन्द्र कुमार, मेराज खान, संजीव कुमार, विनोद कुमार, मौजूद रहेंगे।