चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बृहस्पतिवार को द्वारा कोतवाली परिसर में ग्राम प्रहरी चौकीदारों के साथ गोष्ठी किया। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को मिलने वाले वेतन-भत्ता, वर्दी, टॉर्च,साइकिल आदि के विषय में जानकारी ली साथ ही साथ उनकी व्यक्तिगत कार्य सरकार में होने वाली समस्याओं को त्वरित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं। जिन्हें कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि क्षेत्र में होने वाली आपराधिक एवं अवैध गतिविधियों अवैध शराब निष्कर्षण, गांजा बिक्री सहित अन्य आपराधिक कृत्यों का तत्काल पुलिस को सूचना दे। जिसे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। ग्राम प्रहरी (चौकीदारों) को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया। साथ ही वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए बचाव के लिए कम्बल प्रदान किया गया। इस दौरान सदर कोतवाल राजेश सिंह,मौजूद रहें।