चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिशरपुरा गांव में बृहस्पतिवार को दामाद ने अपने सास व ससुर को धारदार हथियार से हमला कलहूलुहान कर दिया। घटना में दोनों के हाथ व पैर में गंभीर चोटे आई है मौक़े पर जुटे आस पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मिशरपुरा गांव निवासी सुबाष गोंड 52 वर्ष पत्नी सितारा देवी के साथ रहते है। जहा उनका दामाद आया हुआ था। इस दौरान किसी बात को लेकर दामाद की सास से कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने अपनी सास को थप्पड़ मार दिया। कुछ देर के बाद जब सुबाष घर आये तो उनकी पत्नी ने सारी आप बीती बताई। इस पर सुबाष ने दामाद को जमकर खरीखोटी सुनाई। गुस्से में दामाद ने धारदार हथियार से रात में सो रहे सास के पेट पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। तेज़ आवाज सुनकर ससुर बचाने गए तो उनके उपर भी हमला कर दिया। इसके बाद गाली देते हुए भाग निकला। घटना में दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए। आस पास के लोग जब लहूलुहान कपड़े में दामाद को भागते देखा तो सुबाष के घर में लोग गए। देखा तो दोनों पति पत्नी गंभीर स्थिति में जमीन पर गिरे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस व एम्बुलेंस पर दिया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से ग्रामीणों ने दोनों को जिलाचिकित्साल भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस बाबत सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दामाद ने कुल्हाड़ी अथवा चाकू से सास व ससुर को मार कर घायल कर दिया है। बेटी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमलवर की खोजबीन की जा रही है।