चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप सोमवार की रात नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुलट सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार के गया निवासी दोनों युवक बुलेट बाइक से प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में संगम स्नान करने गए थे। सोमवार को लौटते समय देर शाम कोतवाली क्षेत्र के जसौली ग्राम के पास नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घटना से पुलिस को अवगत कराया।जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य युवक की हालत नाजुक देख वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के गया निवासी दोनों युवक प्रयागराज संगम से लौट रहे थे। एक कि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।