44 C
Chandauli
Tuesday, May 13, 2025

Buy now

नौगढ़ सीएचसी अधीक्षक व चिकित्सकीय टीम पर अस्पताल संचालक ने तानी रिवाल्वर

- Advertisement -

बिना पंजीयन संचालित अस्पताल के निरीक्षण पर गई थी चिकित्सकीय टीम

Young Writer, चंदौली। नौगढ़ में बिना पंजीकरण के संचालित आशीर्वाद अस्पताल के निरीक्षण पर गए सीएचसी अधीक्षक डा. अवधेश सिंह समेत अपर मुख्य अधिकारी डा. विजय प्रकाश समेत चिकित्सकीय टीम पर मनबढ़ युवक ने रिवाल्वर तान दिया। आरोप है कि जांच दल के साथ अभद्रता, गाली-गलौज व गोली मारने की धमकी दी गयी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बीचबचाव किया गया, तब जाकर जांच के लिए आयी चिकित्सकीय टीम सामुदायिक अस्पताल नौगढ़ पहुंची और प्रकरण से नौगढ़ थाने को अवगत कराते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रकरण में उचित कार्यवाही की आवश्यकता जताई।

बताते हैं कि अपंजीकृत आशिर्वाद हास्पिटल के संचालन की बार-बार शिकायत मिल रही थी। इसे संज्ञान में लेते हुए जिला स्तरीय टीम डा. सीपी सिंह, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा.विजय प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली शरद मिश्रा, जिला इपिडिमियोलाजिस्ट आईडीएसपी एवं डा.अवधेश सिंह के साथ सीएचसी अधीक्षक डा. अवधेश आशिर्वाद हास्पिटल पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में लगभग पांच आपरेशन के मरीज पाये गए। जांच दल ने जब अस्पताल के कागजात मांगे तो संचालन कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए ना ही कोई चिकित्सक मौके पर मौजूद मिला। अस्पताल संचालक से जांच दल ने अस्पताल को बन्द करने के लिए कही, तभी इसी बीच अमृतपुर निवासी सत्यनारायण यादव पुत्र रामकेर व सुजीत कुमार यादव उच्चाधिकारियों से बहस करने लगे। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करने के साथ ही कालर पकड़ कर हाथापाई की और रिवाल्वर निकालकर गोली मारने की धमकी भी दी। यह देख मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। स्थानीय लोगों द्वारा बीचबचाव कर मामला शांत किया। इसके बाद चिकित्सकों की टीम के साथ सीएचसी अधीक्षक डा. अवधेशक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ आकर एसओ नौगढ़ को फोन करके सूचित किया। सरकारी काम में बाधा समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। नौगढ़ थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights