कमालपुर धानापुर थाना क्षेत्र के खडान गांव में विजयी बिंद के रिहाइशी घर मे रखी उपली में अज्ञात कारणों से बीती रात लगी आग से बीस हजार नगदी व आभूषण सहित घर गृहस्ती का सारा सामान जल कर राख हो ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क़त की लेकिन आग नही बुझा पाए मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार बिजयी बिन्द का लड़का किसी मामले में जेल में बंद था उसके बेल के लिए पिता बिजयी बिन्द ने बीस हजार रुपये लेकर शुक्रवार को चन्दौली कोर्ट गया हुआ था वकील ने बेल करा दी पैसा उसने नही दिया और पैसा लेकर घर वापस आ गया बिना खाना खाएं ही परिजनो संग पास की मड़ई नुमा घर मे सो गया रात्रि में लगभग 12 बजे आग लगी धुंए से बिजयी बिन्द की नीद खुल गयी वह समझ नही पाया कि आग कैसे लगी क्यो की कल घर मे चूल्हा भी नही जला था ।फिर सोर मचाने लगा पास पड़ोस के लोगों ने शोर गुल सुनकर कर विजयी बिन्द के घर पहुच कर आग बुझाने लगे परन्तु आग नही बुझी किसी ने डायल 112 को फोन किया मौके पर पहुँची पुलिस ने फायर स्टेशन के करचरियो को जानकारी देकर बुला लिया रैथा फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने तीन बजे भोर में पहुँच कर आग बुझायी इस घटना में परिवार के सदस्य सुरक्षित है।