Young Writer, नौगढ़। थाना क्षेत्र के बोझ गांव में सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस दुर्घटना में चालक सोनू यादव 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नौगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के जिला अस्पताल आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताया जाता है कि बोझ गांव निवासी रामकृत यादव का एकलौता पुत्र सोनू यादव अपनी पावरटेक ट्रैक्टर से खेत की जुताई कार्य करके वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में टैªक्टर खेत से सड़क पर चढ़ाते वक्त अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। उक्त घटना में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से चालक सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंततः ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
इनसेट—
मौत से बुझ गया एकलौता चिराग
नौगढ़। रामकृत यादव का एकलौता पुत्र सोनू यादव की असमय दर्दनाक मौत की खबर पाकर के रिस्तेदारों परिजनों व गांव वासियों तथा जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह मौके पर पहुंच कर किया जा रहा करूण क्रंदन से मौजूद हर आंखेंनम हो जा रही थी। मृतक सोनू यादव के मृदूभाषी स्वभाव तथा गांव के युवाओं को मन लगाकर पढने के साथ ही खेल कूद मे रूचि लेने की दी जाने वाली प्रेरणा की चर्चा का बखान लोगों की जुबानी होती रही।