धानापुर। क्षेत्र के नरौली गंगा तट पर कस्बा निवासी दो युवक सोमवार को गंगा में डूब जाए, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक को मल्लाहों ने बचा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने आफताब को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि कस्बा स्थित धाना शहीद मोहल्ला निवासी समीर 15 वर्ष पुत्र जाकिर और आफताब 16 वर्ष पुत्र नसीम दोनों दोस्त हैं जो गंगा में स्नान करने नरौली गए। स्नान के दौरान वह गहराई में चले गए और डूबने लगे, जिसे देखकर पास में मछली मार रहे मल्लाहों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनो डूब गए थे। ढूढने के कुछ देर बाद बेहोशी हालत में समीर को बाहर मल्लाहों ने निकाल लिया और आफताब को ढूढने लगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने तत्काल आफताब को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया। लगभग एक घंटे बाद आफताब को भी ढूंढ लिया गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया बदहवास अवस्था में गंगा के किनारे रोते बिलखते परिजन पहुंचे।

