Young writer,चन्दौली।धानापुर- सोमवार की देर शाम गुरेहु मंदिर के पास सूमो के धक्के से बाइक सवार 28 वर्षीय मधुकर सिंह की ही मौत हो गयी। अमादपुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र मधुकर सिंह 28 वर्ष चंदौली अपने काम से वापस अपने घर जा रहे थे तभी धानापुर सकलडीहा मुख्य मार्ग पर गुरेहुँ मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही सूमो के जोरदार टक्कर लगने से मधुकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।टक्कर इतना जोरदार था कि कुछ दूर घसीटते हुए गाड़ी के साथ चला गया।दुर्घटना के बाद सूमो सवार अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह द्वारा शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के बाद गाड़ी को थाने पहुचाये जाने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं। खबर सुनकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुच गये। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है ।