Young Writer, Chandauli News: सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव के समीप चंदौली-चकिया मार्ग पर बुधवार को तेज रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से दो बाइक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे आस पास के लोगो के तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार सदर ब्लाक क्षेत्र के काटा गांव निवासी सरवर अंसारी 33 वर्ष अपने साले सहादत अंसारी 23 वर्ष के साथ घर से चंदौली के लिए आ रहे थे। जैसे ही दोनों फत्तेपुर गांव के समीप पहुंचे की पीछे से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने दोनों को टक्कर मरती हुए फरार हो गयी। दुर्घटना ने दोनों सड़क किनारे गिरकर लहूलुहान हो गए घटनास्थल पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया‚ जहां चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस से मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद कांटा गांव के ग्रामीण भारी संख्या में ग्रामीणों व परिजन रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।