Young Writer, चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप रविवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दिया। इससे उसमे बैठे सवारों में चींख पुकार मच गया। संयोग अच्छा रहा कि उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। मौके पर जुटे आस पास के लोगो ने तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का पीछा कर मय ट्रक चालक को गिरफ़्तार कर कोतवाली ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
बताते हैं कि झारखंड प्रान्त के गोड्डा गांव निवासी संतोष सिंह अपने परिवार स्नेहा सिंह रागिनी सिंग जय प्रकाश जायसवाल के साथ वाराणसी से दर्शन कर वापस अपने घर झारखंड जा रहे थे। जैसे ही वो जसौली गांव के समीप पहुचे के तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरट्रैक के चक्कर मे उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दिया।इससे उनकी गाड़ी का दाहिना हिस्सा बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गया। और उसमें बैठे सवारों में चीख पुकार मचने लगा। तेज़ आवाज सुनकर मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी। वहीं घटना के बाद आस पास के लोगों ने बताया कि एनएचएआई वालो के लापरवाही के कारण नेशनल हाईवे को ववने किया गया है। जिस पर बडे़ वाहन तेजी से चलते है। जिसको लेकर यहा प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती है। बड़ी दुर्घटनाओं लोगों की मौत भी हो जाती है, लेकिन जिले के अधिकारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।