बसंत पंचमी पर मेला देखने अहिकौरा जा रहा था युवक
Young Writer, कमालपुर। धानापुर थाना क्षेत्र के अहिकौरा गांव में बसन्त पंचमी का मेला देखने आए किशोर की बाइक से दुर्घटना होने से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने क़स्बा स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज़ के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बसन्त पंचमी के मौके पर अहिकौरा गांव में हर साल के तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया गया था। जिसमें आस-पास गांव के ग्रामीण मेला देखने आते हैं। इसी क्रम में अहिकौरा निवासी झूरी राम का पुत्र राहुल कुमार अपनी साइकिल से बसगांवा माइनर पर मेला देखने आ रहा था कि सामने से आ रही बाइक की चपेट में आ गया। बाइक से फंस कर साइकिल के साथ काफी दूर तक घिसटती चला गया। मौके पर दौड़ कर ग्रामीणों ने बाइक से साइकिल को छुड़ाया और घायल किशोर को गांव स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख आगे के लिए रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा कमालपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले आया गया। जहां चिकित्सक द्वारा किशोर को मृत घोषित कर दिया गया। मौज की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। झुरी राम एक विकलांग व्यक्ति हैं। एक पुत्र राहुल और एक पुत्री आयुषी 9 वर्ष ही उसका सहारा था, परन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था। विकलांग पिता का सहारा असमय ही काल के गाल में समा गया। माता सुनीता देवी का रो रोकर बूरा हाल था। ग्रामीणों की सूचना पर धानापुर पुलिस मौक़े पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गयी।