चन्दौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के विजयपुरवा गांव में बुधवार की सुबह घर में सफाई का काम कर रही 50 वर्षी शांति देवी को सांप ने डंस लिया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जिला अस्पताल भेज दिया।
विजय पुरवा गांव निवासी स्वर्गीय भोलानाथ विश्वकर्मा की पत्नी शांति देवी बुधवार की सुबह घर में साफ सफाई का काम कर रही थी। इस दौरान घर के कमरे में पहले से छिपे सर्प ने उन्हें डंस लिया। शांति की हालत खराब देख परिजन उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसके मृत होने की पुष्टि कर दी।
शांति की मौत से पुत्र संजय विकास और श्याम सुंदर सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

