Young Writer, सकलडीहा। होली के दिन टिमिलपुर स्थित अभेद आश्रम के समीप सड़क हादसे में कस्बा के 18 वर्षीय शिवराज सैनी उर्फ गोलू बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल होगया था। मंगलवार की सुबह ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत होगयी। बीएचयू से युवक का शव घर पहंुचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। एकलौते पुत्र की मौत पर कस्बा में शोक व्याप्त है। परिजनों ने बलुआ घाट पर युवक का अन्तिम दाह संस्कार किया। वही परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।
कस्बा निवासी गुड्डु सैनी का 18 वर्षीय पुत्र शिवराज सैनी उर्फ गोलू होली के दिन अपने मित्र कल्लू चौरसिया के साथ बाइक पर बैठक घर आ रहा था। टिमिलपुर स्थित अभेद आश्रम के समीप असंतुलित होकर बाइक पलट गयी। जिसमें शिवराज सैनी उर्फ गोलू को सर में चोट लगने से अचेत हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजन युवक को घर लेकर आये। होली की पूरी रात युवक के होश में नही आने पर सीएचसी ले गये। जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला हास्पीटल से ट्रामा सेंटर पर रेफर कर दिया। सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत होगयी। बलुआ घाट पर युवक का दाह संस्कार किया गया।
काश आयुष्मान कार्ड होता तो बच जाता युवक की जान
सकलडीहा। मृतक शिवराज सैनी उर्फ गोलू एक गरीब परिवार से होने के बाबजूद मोदी योगी का फैन था। काशी में भगवान काशी विश्वनाथ और अयोध्या में भगवान राम की भव्य मंदिर का निर्माण होने पर मोदी योगी का काफी प्रसंशा करता था। लेकिन दुर्भाग्य था कि गरीब परिवार से होने के कारण घटना के बाद समय से बेहतर इलाज शुरू नही होने के कारण युवक की जान चली गयी। बार बार लोग कह रहे थे कि परिवार के पास काश आयुष्मान कार्ड होता तो शायद योगी मोदी भक्त की जान बच जाता।