Chandauli News : डीडीयू रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के करीब एक युवक फुटओवर ब्रिज से रेलवे लाइन पर खड़ी मालगाड़ी पर कूद गया। कोयला लदे मालगाड़ी पर युवक को कूदने से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को पुल से कूदता देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा और लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।
बिहार प्रांत के मधुबनी जिले के कालूवाही थाना के बरदेउर गांव निवासी तीस वर्षीय अजय दास गुरुवार को बरौनी एक्सप्रेस से डीडीयू स्टेशन पहुंचा। वह प्लेटफार्म पर इधर उधर काफी देर तक भटकता रहा। दोपहर ढाई बजे के करीब वह रेलवे स्टेशन के संकरे फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा। टहलते हुए अचानक प्लेटफार्म संख्या तीन पर कोयला लदे मालगाड़ी के उपर कूद गया। यह देख मौके पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह संयोग ही था कि युवक ओवरहेड ट्रैक्शन पर नहीं गिरा, जिससे बड़ी घटना घटित हो सकती थी। कोयला पर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। आरपीएफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। इसी वजह से वह पुल से कूद गया था। प्राथमिक उपचार के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।