Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के हुदहुदीपुर गांव में बुधवार की शाम को बिजली की शार्ट सर्किट से तीन बीघा धान की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। आसपास के लोगो ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। अन्यथा कई बीघा फसल जल जाती।
हुदहुदीपुर गांव के रहने वाले कलमा सिंह, चन्द्रभूषण सिंह व कैलाश सिंह की फसल सीवान के खेत मे धान की फसल पककर तैयार थी। बुधवार की शाम को खड़ी फसल में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे तीन बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। किसी प्रकार से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया अन्यथा खेत मे पड़े 50 बीघा धान जलकर राख हो जाता। ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह की सूचना पर लेखपाल अखिलेश सैनिक ने मौका मुआयना किया।