नौबतपुर व करी गांव में नहाते समय डूब गए बालक व युवक
Young Writer, सैयदराजा। थाना के नौबतपुर से होकर गुजरी कर्मनाशा नदी में शुक्रवार को डूबने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। वहीं धानापुर के करी गांव में तालाब में डूबने से युवक की जान चली गई। इन दोनों घटनाओं से होली त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गयी और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना इलाका की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि नौबतपुर में सूरज (12) अपने नाना प्रमोद सेठ के साथ शुक्रवार की दोपहर आटो की धुलाई करने के लिए कर्मनाशा नदी की ओर गया था। प्रमोद आटो की धुलाई करने लगे, तभी सूरज कर्मनाशा नदी तट पर मौजूद अपने साथियों के साथ नदी में नहाने लगा। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। हालांकि यह घटना कब और कैसे हुई कर्मनाशा नदी तट पर अपने आटो की धुलाई कर रहे प्रमोद को इसकी जानकारी नहीं हुई। प्रमोद आटो धुलने के बाद दूसरे बच्चों को साथ लेकर घर चले आए। यहां आकर देखा तो सूरज गायब था। इस पर अनहोनी का आशंका से चिंतित प्रमोद जब भागे-भागे कर्मनाशा नदी तट पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पानी में डूबे बालक के शव को बाहर निकाला गया। बताते हैं कि सूरज ननिहाल में रहकर ही पढ़ाई करता था। उसके माता-पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते थे। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा है। जानकारी के बाद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।
वहीं धानापुर थाना के करी गांव निवासी सोनू होली खेलने के बाद दोपहर के वक्त तालाब में नहा रहा था। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और डूबने से इसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ अगली कार्रवाई में जुटी रही। सोनू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।