30.8 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

अकाशी बिजली का कहर जारी ,युवक की मौत महिला झुलसी

- Advertisement -


तहसीलदार ने परिजनों को बंधाया ढ़ाढ़स
चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में बुधवार की सायं 25 वर्षीय श्यामबाबू राम की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया जिसे परिजन आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने उसके मृत होने की पुष्टि कर दी| सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है|
मुजफ्फरपुर गांव के बड़ी हरिजन बस्ती निवासी रमायन राम का के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र श्यामबाबू मजदूरी करता था| बुधवार की सायं हो रही तेज बारिश के दौरान बारिश से बचने के लिए वह सिवान में ही स्थित एक झोपड़ी में बैठा था| उसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया| घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई |
घटना की सूचना पर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे तहसीलदार विकास धर दुबे ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन की तरफ से प्राकृतिक आपदा में मिलने वाली 4 लाख रूपये की मुआवजा धनराशि व अन्य योजना का लाभ दिलाने की बात कही| श्याम बाबू का विवाह ढाई वर्ष पूर्व हुआ था।
घटना के बाद पिता रमायन, माता उर्मिला ,पत्नी आरती और भाई शंभू का रो रो कर बुरा हाल था|

इनसेट………

नौगढ।थाना क्षेत्र के मरवटिया गांव में बुद्ववार को सायंकाल आकाशीय बिजली की तपीश से मीना देबी 35 वर्ष झुलस गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
इस बारे में बताया जाता है कि मीना देबी हो रही बरसात के दौरानअपने पशुओं को बांध रही थी उसी समय आकाशीय बिजली की लपट लगने से झुलस गई।जिसे देख परिजनो ने 108 नंबर एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया।जहां उपचार जारी है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights