शहाबगंज। थाना क्षेत्र के परासी कला गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से विकलांग साइकिल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
परासी कला गांव निवासी विकलांग जनार्दन साहनी पुत्र रामनरेश साहनी उम्र 35 वर्ष चकिया से साईकिल पर बोरी में मक्का भरकर घर जा रहे थे। वह जैसे ही परासीकला गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे जनार्दन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कम मच गया।