Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव के समीप गुरुवार को जनकपुर माइनर में ट्रैक्टर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं उस पर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर जुटे आस पास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक की हालत गंभीर देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। किशोर के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और होली त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गयी।
बताते है कि शहाबगंज थाना के धन्नीपुर गांव निवासी लवकुश उर्फ इंद्रकेश 15 वर्ष, रामव्रत 48 वर्ष, रवीण 28 वर्ष, सिपाही 30 वर्ष, ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे थे। उसरी गांव के समीप अचनाक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में पलट गयी। घटना में ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से लवकुश उर्फ इंद्रकेश 15 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने एक कि हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने इंद्रकेश के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। किशोर की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। विलाप करते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए।