Young Writer, नौगढ़। होली पर्व पर शुक्रवार को चकरघट्टा थाना क्षेत्र के पथरौर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार विजय 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मोहन 30 वर्ष को गंभीर चोट आने पर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि बिहार राज्य के चैनपुर थाना अन्तर्गत कम्हरिया गांव निवासी विजय पुत्र रामदुलारे व मोहन पुत्र मेहक बाइक से शुक्रवार को जनपद सोनभद्र के सरईगाढ गांव से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में पथरौर गांव के समीप मोड़ पर अनियंत्रित हुई बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें देख राहगीरों ने चकरघट्टा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विजय को मृत पाकर शव को कब्जे में लेकर के गंभीर रूप से घायल मोहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ भेजवाया, जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष अलख नारायण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।