Young Writer, कमालपुर। क्षेत्र के भैंसउर गांव के सीवान में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं के ठूंठ में आग लग गई। इससे खेतो में खड़ी फसल, गेहूं का बोझ, रिहायशी मड़ई जलकर बर्बाद हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर लाठी डंडे से आग पर काबू पाया।बावजूद अगलगी में लगभग 80 बीघा खेत के गेंहू जलकर बर्बाद हो गए।
बुधवार की दोपहर भैंसउर गांव के समीप सीवान में गेंहू के ठूंठ में आग लग गया। इससे आग की लपटें डैना, बरडीहा, कपसिया, डिग्घी, धीना, इमिलिया, भोलापुर, मचवा के सीवान में फैल गई। अगलगी से डिग्घी निवासी राम अवतार राम का 120 बोझ, राकेश यादव का 320 बोझ, भैंसउर निवासी रोहित खरवार का 80 बोझ, धीना निवासी फौदार खरवार का 5 बीघा खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो गया। मचवा निवासी छविनाथ खरवार का रिहायशी मड़ई जलने से गृहस्थी का सारा सामान, कुबेर बिन्द का 90 बोझ, डैना निवासी मनोज राय का सरसो व चना, मचवा के पतन पांडेय का एक बीघा गेंहू जलकर बर्बाद हो गया।
