Young Writer, चंदौली। चहनियां क्षेत्र के तिरगांवा सैदपुर पुल से सकलडीहा बाजार निवासी 22 वर्षीय दीपक सोनकर पुत्र सुरेश सोनकर शनिवार की शाम किसी अज्ञात राहगीर से वीडियो बनवाते हुए गंगा में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख वीडियो बना रहा व्यक्ति वहीं मोबाइल रखकर फरार हो गया। वहीं अन्य राहगीरों ने सैदपुर पुलिस को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिली मोबाइल, आधार कार्ड व मोटरसाइकिल के आधार पर परिजनों को सूचित करते हुए खोजबीन में लग गयी।

सैदपुर पुल पर शनिवार की शाम को मोटरसाइकिल जिसका नम्बर यूपी 67 एडी 1817 से पहुंचा। पुल पर बाइक खड़ी कर वीडियो बनाने लगा और एक अन्य राहगीर से वीडियो बनाने में मदद मांगते हुए पुल की रेलिंग के बाहर खड़ा होकर किसी लड़की का नाम लेकर कुछ बोलते हुए वीडियो बनवाने लगा। वीडियो बना रहा राहगीर कुछ समझ में पाता, तब तक वह गंगा में छलांग लगा दिया। वहीं युवक को छलांग लगाते देख वीडियो बना रहा राहगीर मोबाइल वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पीछे से आ रहे अन्य राहगीरों ने सैदपुर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गाजीपुर व चन्दौली की पुलिस ने मिली मोबाइल, गाड़ी व आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित कर खोजबीन में लग गयी। वहीं पुल से कूदकर आत्महत्या करने की हो रही घटनाओं से लोग भयभीत हो गये है।