6.5 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

इलियाः अगलगी से सिवान में खड़ी 100 बीघा गेहूं जलकर खाक

- Advertisement -

इलिया क्षेत्र के बंगालीपुर, कलानी व हथमरिया के सिवान में अगलगी

Young Writer, इलिया। क्षेत्र के बंगालीपुर, कलानी गांव तथा हथमरिया मौजा के सिवान में शुक्रवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लगी गयी। जिससे 4 दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की 100 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी पानी ना रहने के कारण शोपीस बनकर रह गयी। अंत में ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की, मगर तब तक सैकड़ों बीघा की फसल जलकर राख हो गयी।
बताते हैं कि बंगालीपुर गांव के सिवान में गेहूं की खड़ी फसल में दोपहर के वक्त आग लग गई। जानकारी होते ही गांव के किसान दौड़कर खेतों तक पहुंच गए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। मगर तेज हवा के झोंके से आग तेजी से आगे बढ़ती रही और वह कलानी तथा हथमरिया मौजा के सिवान तक पहुंच गयी। किसानों ने घटना की सूचना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को दी जिनके सूचना पर फायर बिग्रेड की वाहन मौके पर पहुंच गयी। मगर पानी न रहने के कारण वह आग बुझाने में असफल रही। अग्निकांड में कलानी गांव के संतराम गिरी, बनारसी साव, जगदीश मौर्य, जयनारायण सिंह, गुड्डू यादव, शिवधारी यादव, नागेंद्र सिंह, शिवकुमार, सुदामा, निखिल मौर्य, सियाराम यादव, प्रदीप मौर्य, कमला सिंह, लाल बिहारी, उदय नारायण, अरविंद सिंह, साधु यादव सहित 21 किसानों तथा धनरिया खुर्द व डेहरी कलां गांव के कुल 4 दर्जन से अधिक किसानों के लगभग 100 बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार आलोक कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल ने मुआयना कर आग से हुई किसानों की फसलों की क्षति की सूची तैयार की। तहसीलदार आलोक कुमार ने बताया कि बंगालीपुर, कलानी, हथमरिया मौजा में लगी आग से 17 किसानों की 12 बीघा फसल की क्षति हुई है। पीड़ित किसानों को मुआवजा हेतु कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights