Young Writer, News Chandauli: सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर में खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस टक्कर में ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर भी पुलिस व एनएचएआई की टीम ने किसी ने रेस्क्यू कर किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकाला. वहीं जिला में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
दरअसल पूरा मामला यूपी बिहार बॉर्डर से सटे नौबतपुर का है जहां एक ट्रक पहले से ही खराब होकर खड़ी थी. इस बीच गंगा पेपर मिल की गाड़ी बिहार से माल पहुँचाकर लौट रही थी. इस बीच नौबतपुर में टक्कर हो गई। टक्कर होने मिल कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया‚ जबकि ड्राइवर क्षतिग्रस्त केबिन में फंस गया. मौके पर स्थानीय लोगों को भारी भीड़ जमा हो गई.घायल मिल कर्मी रामललित यादव को निकालकर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुँचाया‚ जबकि बिहार के गया निवासी ड्राइवर अनिल पूरी तरह से फंसकर बेहोश हो गया. मौके पर पहुँची एनएचएआई की टीम व सैयदराजा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुँचाया‚ जहां डॉक्टरो की टीम ने प्राथमिक उपचार किया. जिसके बाद लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की मदद से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया‚ जिसकी हालत गम्भीर बताइ जा रही है।