Young Writer, मुगलसराय। मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत हनुमानपुर मुस्लिम बस्ती में शनिवार की देर शाम 5 वर्षीय बालक एक गड्ढे में गिर गया। बच्चे को डूबता देख आस पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। इसी बीच किसी तरह गड्ढे में कूदकर मासूम को बाहर निकाला। हालांकि बचाव रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए बच्चे ने नाले में गंदा पानी पी लिया था‚ जिसे मौके पर लोगों ने पीठ व सीने को दबाकर पेट से पानी निकाला‚ तब जाकर बच्चे की जान बच सकी।
इस घटना से आसपास के लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए लोगों का कहना है कि हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसा हो चुके हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कई बार पालिका प्रशासन को पत्रक भी दिया। पालिका प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिसका नतीजा रहा कि आज पांच वर्षीय बच्चे की जान जोखिम में पड़ गयी। यदि लोगों ने समय से बच्चे को बाहर नहीं निकाला होता तो बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता था। इसे लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोगों ने बताया कि उक्त खाली जमीन है रोड ऊंचा होने से वह 4 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। आसपास के नाली क्षतिग्रस्त होने से उस में गंदा पानी भर गया है ।लोगों का कहना है कि पालिका प्रशासन कि शिकायत के बावजूद पानी निकासी नहीं होने से लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो रहे हैं। जिसकी सारी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।