Young Writer, पड़ाव। क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार युवक कुंडा खुर्द गांव जा रहा था। जानकारी के बाद आसपास के ग्रामीणों उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार विकास सिंह 40 वर्ष, यूपी बड़ौदा ग्रामीण बैंक देवरिया में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत है जो छुट्टी पर वाराणसी आशापुर स्थित अपने फ्लैट पर आए हुए थे, लेकिन चंदौली के कुंडा खुर्द स्थित पैतृक आवास होने की वजह से अपने परिजनों से मिलने के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह बहादुरपुर बंधा रोड पर पहुंचे कटी हुई पतंग का मांझा उनकी गर्दन मे फंस गया, जिससे उनकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई और लहूलुहान होकर गिर गया। घायल अवस्था में अपने छोटे भाई पवन सिंह को फोन किया आनन-फानन में छोटे भाई अपने कुछ परिजनों और दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक घायल युवक की स्थिति अभी भी चिंताजनक हालात बनी हुई है। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने चाइनीज मांझा पर रोक लगाने की प्रशासन से मांग की है जो आज भी क्षेत्र में कुछ पतंग विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है जिससे लोग आए दिन घायल हो रहे हैं।