34.1 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

टिमिलपुर में रिहायसी मकान में अगलगी से गृहस्थी जल कर खाक

- Advertisement -


चन्दौली। सकलडीहा, टिमिलपुर गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से शनिवार की देर शाम सात बजे करीब अर्जुन राजभर के रिहायसी मकान में आग लग गयी। देखते देखते आग बिकराल रूप ले लिया। जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया सब कुछ जलकर राख होगया। सूचना के घंटों बाद भी फायर बिग्रेड की टीम के नही पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने परिवार जन को मदद दिलाने की मांग किया है। गृहस्थी का सारा सामान जल जाने से परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था।
टिमिलपुर गांव में स्व. बालकरन राजभर के पुत्र अर्जुन राजभर अपने परिवार के साथ रहता है। शाम को सात बजे करीब अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से घर में रखा पुआल सहित अन्य सामान धूं धूंकर जलने लगा। थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने तत्काल फायर विग्रेड को सूचना दिया। घंटों देर बाद भी टीम के नही आने पर ग्रामीणों ने अथक प्रयास से आग पर काबू पाया। जबतक दर्जनो बखत्त, मुर्गी, करीब दो कुंतल चावल, गेहूं, घर का सारा गृहस्थी का सामाग्री बेड, विस्तरा, साड़ी कपड़ा बर्तन सहित खाद सामाग्री जलकर राख होगया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और फायर विग्रेड की लापरवाही पर जमकर आक्रोश जताया। इस बाबत कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस मौके पर लेखपाल प्रदीप सिंह, एसआई मनेश शंकर द्विवेदी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ,अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights