सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नरसिंहपुर खुर्द गांव के नेशनल हाइवे पर मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो। घायलवस्था में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।
बताते हैं कि सदर कोतवाली के सुल्तानपुर गांव निवासी जितेंद्र चौबे 37 वर्ष अपने मित्र पड़या गांव निवासी अमित कुमार 28 वर्ष के साथ बाइक सवार होकर नई बाजार जा रहा था। जैसे ही दोनों नरसिंहपुर खुर्द गांव के समीप नेशनल हाइवे पहुंचेगी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई और जब तक लोग युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते, लेकिन जितेंद्र चौबे नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। जैसे इसकी जानकारी परिजनों को भी में कोहराम मच गया और रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। वहीं घायल पड़े हैं गांव निवासी अमित कुमार को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।